Good Morning Shayari | Good Morning SMS | Morning Status
Good Morning Shayari | Good Morning Status
आंखे कितनी भी छोटी क्यो ना हो !!
ताकत तो उसमे सारा
आसमान देखने
की होती है
ज़िन्दगी एक हसीन
ख़्वाब है ,, ,, जिसमें जीने
की चाहत होनी चाहिये
ग़म खुद ही ख़ुशी
में बदल जायेंगे
सिर्फ
मुस्कुराने
की
आदत
होनी चाहिये !!
🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂
🌞🌹सुप्रभात 🌹🌞
आप का दिन शुभ व मंगलमय हो
🌻🌻🍂🍂🍂🍂
🙏🏻🦋🌳🌸🌼🌹🌼🌸🌳🦋🙏🏻
हम वो नही
जो मतलब से याद करते है।
हम वो है
जो रिस्तो से प्यार करते है
हम आपको याद आये या
न आये
हम हर दिन आपको
दिल से याद करते है
😔😔😔😔
🌹Good morning🌹
🙏🏻🦋🌳🌸🌼🌹🌼🌸🌳🦋🙏🏻
⚡⚡🌩⛈🌧🌦☁⚡⚡
🌇शुभ प्रभात🌇
🌱🍀🌸🌱🍀🌸🌱🍀🌸
कर्मों की आवाज़
शब्दों से भी ऊँची होती है…!
“दूसरों को नसीहत देना
तथा आलोचना करना
सबसे आसान काम है।
सबसे मुश्किल काम है
चुप रहना और
आलोचना सुनना…!!”
यह आवश्यक नहीं कि
हर लड़ाई जीती ही जाए।
आवश्यक तो यह है कि
हर हार से कुछ सीखा जाए
🎀मंगलमय सुबह🎀
🍂सुप्रभात🍃
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
💞👌🏻💞👌🏻💞👌🏻💞👌🏻💞👌🏻
“दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा “वक्त” है।
क्योंकी,
जब आप किसीको अपना वक्त देतें है,
तो आप उसे अपनी “जिंदगी” का वह पल देतें हैं,
जो कभी लौटकर नहीं आता…
💞👌🏻💞👌🏻💞👌🏻💞👌🏻💞👌🏻
🙏 सुप्रभात🙏🏻राधो कृष्णा
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🔔🔔 *🇲🇴🇷🇳🇮🇳🇬 🇧🇪🇱🇱 *🔔🔔
🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
जो सफर की
शुरुआत करते हैं,
वे मंजिल भी पा लेते हैं.
बस,
एक बार चलने का
हौसला रखना जरुरी है.
क्योंकि,
अच्छे इंसानों का तो
रास्ते भी इन्तजार करते हैं..
🌹🙏🌹 सुप्रभात🌹🙏🌹
🙏🌹 *🇬🇴🇴🇩 🇲🇴🇷🇳🇮🇳🇬 *🌹🙏
☕☕☕☕☕☕☕
🍀🔆🍀🔆🍀🔆🍀🔆🍀
लक्ष्मी पुजे धन मिले , गुरू को पुजे ज्ञान !
माँ –बाप को पुजे सब मिले , हो जाए कल्याण !!
माँ वह रोशनी है
जो घर पर साथ रह कर
रास्ता दिखाती है !
पिता वह प्रकाश है
जो दुर रह कर भी
अनुशासन सिखाता है !!
🍃🍀🔆🍀जय श्री RAM🕉🍀🔆🍀🍃
🌴🎍🌾शुभप्रभात🌾🎍🌴
┣━┫α ρ ρ у
┻╱┻
ℳỖŘŇĮŇĞ
“दुआ” मिले “बड़ो” से
“साथ” मिले” अपनों” से
“खुशिया” मिले “जग” से
“रहमत” मिले “रब” से
“प्यार” मिले “सबसे”
यही “दुआ” है रब से
सब खुश रहे आपसे
और..
आप खुश रहे “सबसे“
₲๑๑δ 💞 ℳ๑яทïทg..😊
,•’“’•,•’“’•,
’•,🌹 ☆ ,*
`’•,,•`’
लोग बुरे नहीं होते….
बस जब आपके मतलब के नहीं होते…
तो बुरे लगने लगते है…।।
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो
जीनी है जिंदगी को तो आगे देखो
हम भी वहीं होते है
रिश्ते भी वहीं होते हैं
और रास्ते भी वहीं होते हैं
बदलता है तो बस…..
समय,एहसास और नजरिया…।।
☘☘सुप्रभात☘☘
👌डाली से टूटा फूल फिर से🌹
लग नहीं सकता है🌿
🍃मगर🌾
डाली मजबूत हो तो उस पर 🍀
नया फूल खिल सकता है🌼
उसी तरह ज़िन्दगी में🍁
खोये पल को ला नहीं सकते🌻
🌸 मगर🌺
हौसलें व विश्वास से
आने वाले हर पल को🌴
खुबसूरत बना सकते हैं।🌿
🙏🏻🌹Good Morning🌹🙏🏻
🍀💠🍀💠🍀💠🍀💠🍀💠🍀🌹
🙏🏻💕🐾🙏🏻💕🌹🐾🙏🏻💕🐾🙏🏻🌹
“प्रशंसा” से “पिघलना” मत,
“आलोचना” से “उबलना” मत,
निस्वार्थ भाव से कर्म कर
क्योंकि इस “धरा” का, इस “धरा” पर,
सब “धरा रह जाऐगा
“मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो
परंतु उसकी परछाई सदैव काली होती है !
“मैं सर्वश्रेष्ठ हूँ” यह आत्मविश्वास है
लेकिन
“सिर्फ मैं ही सर्वश्रेष्ठ हूँ” यह अहंकार है..
अहंकार से जिनका, मन मैला है ,
करोड़ों की भीड़ में भी, वह अकेला है !
🙏🌹🙏🏻जय श्री राधे कृष्णा🙏🌹🙏
🌹🌹🙏🏼 आपका दिन मंगलमय हो🙏🏼🌹
🌹🌹🍀💠🍀💠🍀💠🍀💠🍀🌹
…सुप्रभात…
कम बोलो पर सब कुछ बता दो
ख़ुद ना रूठो पर सबको हंसा दो
यही राज है जिन्दगी का
जियो और जीना सिखा दो
👏 जिंदगी एक तीन पेज की पुस्तक की तरह है !
पहला और अंतिम पेज भगवान ने लिख दिया है : पहला पेज ” जन्म ” .., अंतिम पेज ” मृत्यु ” !!!
बीच के पेज को , हमें भरना है ; ” * प्यार * ” , ” * विश्वास * ” और ” * मुस्कराहट * ” के द्वारा !!!
🌷🍃🙏 good morning🙏🍃🌷 ?♥
📿📿📿📿
🌹💫 मेहनत लगती है
सपनो को सच बनाने में,
हौसला लगता है
बुलन्दियों को पाने में,
बरसो लगते है जिन्दगी बनाने में,
और जिन्दगी फिर भी कम पडती है
रिश्ते निभाने में।।💫🌹
💫🌹 Good Morning🌹
मानव कितने भी प्रयत्न कर ले
अंधेरे में छाया
बुढ़ापे में काया
और
अंत समय मे माया
किसी का साथ नहीं देती
🌾🌿🌾🌿🌾✍🌾🌿🌾
🌹👇🏻👇🏻🌹
: ❥━━❥
कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मिलता है।
जितना गहरा अधिक हो कुँआ,
उतना मीठा जल मिलता है ।
जीवन के हर कठिन प्रश्न का,
जीवन से ही हल मिलता है।
¸.•””•.¸
🌹🎁🌹🎁🌹
“”सदा मुस्कुराते रहिये“”
“Good Morning”
🌹👌🏻👌🏻🌹
वक्त तो रेत है
फिसलता ही जायेगा
जीवन एक कारवां है
चलता चला जायेगा
मिलेंगे कुछ खास
इस रिश्ते के दरमियां
थाम लेना उन्हें वरना
कोई लौट के न आयेगा
जिदंगी ‘ बेहतर ‘ तब होती है.
जब आप खुश होते है…
लेकिन जिंदगी ‘बेहतरीन‘ तब होती है ….
जब आपकी वजह से
लोग खुश होते है..
Happy Good Morning
पेड़ के नीचे रखी भगवान की टूटी मूर्ति को देख कर समझ आया,
कि..*
परिस्थिति चाहे कैसी भी हो,*
पर कभी ख़ुद को टूटने नही देना..*
वर्ना ये दुनिया जब टूटने पर भगवान को घर से निकाल सकती है तो फिर हमारी तो औकात ही क्या है।*
🌺🌺🌺🌹🌹Good Morning🙏🙏
💎 बहुत सुन्दर पंक्ति 👌
जो मुस्कुरा😊 रहा है,
उसे दर्द ने पाला होगा..,
जो चल रहा है,
उसके पाँव में छाला होगा.,
बिना संघर्ष के इन्सान
चमक नहीं सकता, यारों.,
जो जलेगा उसी दिये में तो,
उजाला होगा…।
उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,
नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है
🌹Good Morning 🌹
🙏🙏
Morning twitt….☕
✏रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो
परन्तु भरोसा
बहुत गहरा होना चाहिये..
गुरु वही श्रेष्ठ होता है
जिसकी प्रेरणा से
किसी का चरित्र बदल जाये
और मित्र वही श्रेष्ठ होता है
जिसकी संगत से रंगत बदल जाये..✍🏻
🙏😊 Good morning 😊🙏
💞☘💞☘🍁🎭🍁☘💞☘💞
“दोस्त की अहमियत समझो तो दोस्ती करना,
दर्द की अहमियत समझो तो मोहब्बत करना,
वादे की अहमियत समझो तो उसे पूरा करना,
ओर हमारी अहमियत समझो तो vयाद ज़रूर करना.”
🌾🍁शुभ sAvErA🍁🌾
..🌹🌻🌾अनमोल–मोती 🌾🌻🌹
चींटी से मेहनत सीखिए
बगुले से तरकीब
और
मकड़ी से कारीगरी।
“अपने विकास के लिए अंतिम समय
तक संघर्ष कीजिए।
संघर्ष ही जीवन है।
“अपनी जिंदगी के किसी भी दिन को मत कोसना“…!!!
🙏🏻 “क्योंकि;” 🙏🏻
“अच्छा दिन खुशियाँ लाता है“..!!!
“और बुरा दिन अनुभव;.”..!!!
“एक सफल जिंदगी के लिए दोनों जरूरी होती है“..!!
………✍
🌺🌻☘सुप्रभात जी☘🌻🌺
🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मैने पुछा भगवान से
कैसे करूं तेरी पूजा
भगवान बोले ,
“खुद भी तु मुस्कुरा
औरो को भी मुस्कुराने
की वजह दे“
बस हो गई मेरी पूजा
शुभ प्रभात
🙏🏻🌺🌿
💞🍂 🍃 🍂🍃 🍂🍃🍂💞
वक्त से ज्यादा
जिंदगी में
अपना और पराया
कोई नहीं होता
वक्त अपना होता है
तो सब अपने होते हैं,
और वक्त पराया हो तो
अपने भी
पराये हो जाते हैं।
🙏🙏 सुप्रभात् 🙏🙏
👌सुन्दर पंक्तियाँ👌
” चेहरे की हंसी से गम को भुला दो
कम बोलो पर सब कुछ बता दो
ख़ुद ना रूठो पर सबको हंसा दो
यही राज है जिन्दगी का
जियो और जीना सिखा दो
सुप्रभात
दूसरों के साथ अपने जीवन की तुलना मत करो।
सूर्य और चंद्रमा एक साथ कभी चमक नहीं सकते, वे भी अपने समय के लिए प्रतीक्षा करते हे।
💝 ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा कल हों। 💝
🐚☀🐚
🐾स्नेह वंदन 🐾
🌹🌹🌹🌹🌹
😊🍀🙏शुभ प्रभात🙏🍀😊
🍁*आपका दिन मंगलमय हो
🌹 GOOD MORNING 🌹
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
🌹जिसकी सोच में
आत्मविश्वास की महक है…
🌹जिसके इरादों में
हौसले की मिठास है….
और
🌹जिसकी नीयत में
सच्चाई का स्वाद है…..
🌹उसकी पूरी जिन्दगी ii
महकता हुआ ” गुलाब ” है .
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
Good morning
👉भरोसा उस पर करो
जो आपके अंदर तीन
बातें जान सके…
मुस्कुराहट के पीछे दुःख,
गुस्से के पीछे प्यार,
चुप रहने के पीछे वजह ।.
” ʝa¥ ֆɦʀɛɛ kʀɨֆɦռa “
😘 “good morning”
👭👭👭👭👭👭👭👭👭👭
👭 👭
👭 ⚓ जमीन अच्छी है 👭
👭 खाद अच्छा हो 👭
👭 परंतु ‘पानी‘ अगर 👭
👭 ‘खारा‘ हो तो 👭
👭 फूल खिलते नहीं । 👭
👭 ⚓ भाव अच्छे हो 👭
👭 कर्म भी अच्छे हो 👭
👭 मगर ‘वाणी‘ खराब हो तो 👭
👭 सम्बन्ध‘ कभी टिकते नहीं। 👭
💐💐
❤ मन ऐसा रखो कि
किसी को बुरा न लगे।💕
दिल ऐसा रखो कि
किसी को दुःखी न करें।
रिश्ता ऐसा रखो कि
उसका अंत न हो
👌कोई भी व्यक्ति हमारा मित्र या शत्रु बनकर संसार में नही आता.. हमारा व्यवहार और शब्द ही लोगो को मित्र और शत्रु बनाते है..
🌹🌹🌺सुप्रभात 🌺🌹🌹
जिदंगी मे अच्छे लोगो की
तलाश मत करो
खुद अच्छे बन जाओ
आपसे मिलकर शायद
किसी की तालाश पूरी हो।
🌾🍁Good Morning!!🌾🍁
🌾🍁Have a Nice Day!!🌾🍁
🌺🌹Krishna🌹🌺
“भाग्य बारिश का पानी है
और..
परिश्रम कुंए का जल….
बारिश में नहाना आसान तो है,
लेकिन….
रोज नहाने के लिए हम बारिश
के सहारे नहीं रह सकते…!!
इसी प्रकार भाग्य से कभी–कभी
चीजे आसानी से मिल जाती है,
किन्तु हमेशा भाग्य के भरोसे नहीं जी
सकते…!!
कर्म ही असली भाग्य है
•●‼ आपका दिन शुभ हो ‼●•
🌿🌺💐🌺🌿
🙏 🙏
🌞 सुप्रभात 🌞
🍃🇬🇴🇴🇩🍂
🍂🇲🇴🇷🇳🇮🇳 🇬🌿
✍ ताकत की जरुरत
तभी होती है..,
जब कुछ
बुरा करना हो..,
वरना
दुनिया में सब कुछ
पाने के लिए
प्रेम ही काफी है।
सुप्रभात 🌞
🙏🌹
🍃G⭕⭕D🍂 🍂〽⭕➰N❗NG🍃
💧आज का मीठा मोती 💧
🐾अर्जून ने कृष्ण से पुछा..🐾
“ज़हर क्या है“..?
कृष्ण ने बहुत सुन्दर जबाब दिया…
“हर वो चीज़ जो ज़िन्दगी में
॥आवश्यकता से अधिक होती है
👉 वही ज़हर है
फ़िर चाहे वो ताक़त हो, धन हो, भूख हो, लालच हो, अभिमान हो, आलस हो, मह त्वकाँक्षा हो, प्रेम ॥हो या घृणा..
“जहर ही है“…
🌻🌻राधे राधे 🌻🌻
🔵🔹🔹🔹🌹🔹🔹🔹🔵
जीवन में आपसे कौन मिलेगा,
ये समय तय करेगा.
जीवन में आप किस से मिलेंगे,
ये आपका दिल तय करेगा
परंतु
जीवन में आप
किस–किस के दिल में बने रहेंगे,
यह आपका व्यवहार तय करेगा.
🌺✒…………….🖋🌺
🌿₲๑๑d 🌴ℳ๑®ทïทg🌿
💐🌸💮🌹🌺🌱🌷🌼🌻🌼💐🌸🌹🌱🌷
💝🌹 आज का सुविचार 🌹💝🌱
🌱🌼🌼🌻💐💮🌹🌺💮🌸💐🌼🌻🌼💐
“सुलझा” हुआ “मनुष्य” वह है,
जो अपने “निर्णय” स्वयं करता है,🌹
और
उन “निर्णयो” के “परिणाम” के लिए किसी “दूसरे” को “दोष” नही देता..!!!🌺
अर्थात्
🍃 एक बार शिष्य ने गुरू से पुछा 🍃
अगर “किस्मत“
पहेले ही “लिखी” जा चुकी है तो,
“कोशिश” कर के क्या मिलेगा?💐
🍃 गुरु ने कहा 🍃
क्या पता “किस्मत” में लिखा हो की,
“कोशिश” करने से ही मिलेगा!
अर्थात् सदैव “कार्य” के प्रति लगन रखिये।🌼🌷
🌲🌱🌷🌻🌼🌸🌸💮🌺🌺💮🌸🌷🌲
🌹🌹🌹 गुड मॉर्निंग 🌹🌹
🌱🌷🌼🌻🌼🌱🌲🌸🌸🌹🌺🌳🌲🌱🌷
👏🏽
डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है कि डाली कमज़ोर है ..
फिर भी वो उस डाली पर बैठता है क़्योकी उसको डाली से ज़यादा अपने पंख पर भरोसा है. | “
BELIEVE in your
CAPABILITY..
🙏🏼 😊Good Morning😊🙏🏼
गलती आपकी हो या मेरी
रिश्ता तो हमारा है ना |
Accept & Adjust
🙏
“मुस्कुराना” सीखना पड़ता है |
“रोना” तो पैदा होते ही आ जाता हैं |
🌺😊GM😊🍀
Have a good day.
💧आज का मीठा मोती💧
🌸🌾🌸🌾🌸🌾🌸🌾🌸
आप दुःख पर ध्यान देंगे
तो हमेशा दुःखी रहेंगे…
और सुख पर ध्यान दें
तो हमेशा सुखी रहेंगे ।
क्योंकि आप जिस पर
ध्यान देते हैं वही चीज
सक्रिय हो जाती है…..
क्योंकि ध्यान ही जीवन
की सबसे बड़ी कुंजी है ।
👏🏻 सुप्रभात 👏🏻
🙏🏻🍃🌺🌹🍃🌹🌺🍃🙏
💐 तकदीर के खेल से
नाराज नहीं होते।🌹
🌲🌳🌴
जिंदगी में कभी
उदास नहीं होते।
🌲🌴🌳
हाथों किं लक़ीरों पे
यक़ीन मत करना।
🌲🌳🌴🌲🌴
तकदीर तो उनकी भी होती हैं ,
जिन के हाथ ही नहीं होते।
_🙏🌷 सुप्रभातम 🌷🙏🏻
🌹💐 आपका दिन शुभ हो 💐🌹
🌹🌹Good Morning 🌹🌹
💐 कौन से “कपड़े” पहनूं….
जिससे मै अच्छा लगूं…
ये तो हम हर रोज सोचते हैं..
पर कौन सा “कर्म” करुं…
जिससे मै भगवान को अच्छा लगूं..
ये कोई कभी भी नही सोचता…💐
🌷✏ ”तन की खूबसूरती एक भ्रम है..!
सबसे खूबसूरत आपकी “वाणी” है..!
चाहे तो दिल “जीत” ले.
चाहे तो दिल “चीर” दे”!
इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता है..!
लेकिन किस्मत और नसीब नही..!
🌹 🌹 🌹🌹
🌞 🌞 सुप्रभात 🌞 🌞 🌷 आपका दिन मंगलमय हो🌷
🇬🇴🇴🇩 🇲🇴🇷🇳🇮🇳 🇬
🙏🏼 प्रणाम 🙏🏼
🌹जिसने दी है जिंदगी उसका
साया भी नज़र नहीं आता
🍀यूँ तो भर जाती है झोलियाँ
मगर देने वाला नज़र नही आता..
✌उनकी ‘परवाह’ मत करो,
जिनका ‘विश्वास’ “वक्त” के साथ बदल जाये..
👍‘परवाह’ सदा ‘उनकी’ करो;
जिनका ‘विश्वास’ आप पर “तब भी” रहे’
जब आप का “वक्त बदल” जाये..
🌴 Good Morning 🌴
🌿🕸🌿🕸🌿🕸🌿🕸🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋
आगे बढ़ने वाला व्यक्ति कभी
किसीको बाधा नहीं पहुंचाता
और
दूसरों को बाधा पहुंचाने वाला
व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ता।
🌿🌿🅱🦋🅱🌿🌿
“कोई अगर आपके अच्छे कार्य पर सन्देह करता है …
तो करने देना, क्योकि…
शक़, सदा सोने की शुद्धता पर किया जाता है…
कोयले की कालिख पर नही…!”
🙏सुप्रभात🙏
आपका दिन मंगलमय हो
जय श्री राम
🌿🕸🌿🕸🌿🕸🌿🕸🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋🦋
🌸💮🌸🌷🌻🌷🌲🌳🌱🌳💮🌸💮
🌺 अच्छा वक़्त उसी का होता हैं…
जो किसी का बुरा नहीं सोचते हैं…
🌺ये स्रृष्टि कहती है …
मत सोच की तेरा
सपना क्यों पूरा नहीं होता
हिम्मत वालो का इरादा
कभी अधुरा नहीं होता
जिस इंसान के कर्म
अच्छे होते है
उस के जीवन में कभी
अँधेरा नहीं होता
💐💐* शुभ प्रभात*💐💐
🌱🌸💐💐🌺🌺🌹🌸🌷🌻🌼🌱🌲
☘ Good Morning ☘
🌷🌱🌼🌼🌼🌱🌲🌴☘🌸🌸🌹🌹
💮Nice line💮
🍂🍀🍂🍀🍂🍀
” लब्ज़ ही ऐसी चीज़ है
जिसकी वजह से इंसान
या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है “
🍃🍁🍃🍁🍃🍁🍃
ज़िन्दगी के इस कश्मकश मैं
वैसे तो मैं भी काफ़ी बिजी हुँ ,
लेकिन वक़्त का बहाना बना कर ,
अपनों को भूल जाना मुझे आज भी नहीं आता !
🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺
जहाँ यार याद न आए वो तन्हाई किस काम की,
बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की,
बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है ,
पर जहाँ से अपने ना दिखे
वो ऊंचाई किस काम की .
🙏सुप्रभात🙏
🌼🌻🌼🌼🌻🌼🌼🌼
अमीरों के चेहरे पे कभी,
मुस्कान नहीं होती …
गरीब के चेहरे पे कभी,
थकान नहीं होती …
सब कुछ खरीद सकती है,
दौलत इस दुनिया में …
पर शुक्र है मुस्कुराहट,
किसी की गुलाम नहीं होती …😊
जय श्री कृष्ण
🌹🌹 Good morning🌹🌹
💞💞💞💞💞
कोशिश कर रहा हु की कोई
मुझसे न रूठे !
जिन्दगी में अपनों का
साथ न छूटे !
रिश्ते कोई भी हो उसे
ऐसे निभाउ!
कि उस रिश्ते की डोर ज़िन्दगी भर न छूटे
🌾🌺 सुप्रभातम्🌺🌾
🌾🌺 आपका
दिन मंगलमय हो🌺🌾💞
🍃 घर के अंदर जी भर के रो लो पर दरवाज़ा हँस कर ही खोलो….!!
क्योंकि लोगों को यदि पता लग गया कि तुम अंदर से टूट चुके हो तो वो तुम्हें लूट लेंगे
🍃 इंसान कभी गलत नहीं होता, उसका वक़्त गलत होता है मगर लोग इंसान को गलत कहेते हे जैसे के…………..
पतंग कभी नहीं कटती, कटता तो धागा हे फिर भी लोग कहेते हे पतंग कटी“..!
☘Good morning🍀🌻🌻🙏
👌 बहुत सुन्दर बात 👌
दर्द कितना खुशनसीब है जिसे
पा कर लोग अपनों को याद
करते है, दौलत कितनी
बदनसीब है जिसे पा कर लोग
अक्सर अपनों को भूल जाते है…
🙏🙏 good morning 🙏🙏
🌹 Beautiful thought🌹
🌺 “भरोसा जितना कीमती होता है…!
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है
फूल कितना भी सुन्दर हो🌷
🌸 तारीफ खुशबू से होती है
इंसान कितना भी बड़ा हो
कद्र उसके गुणों से होता है“..😄GOOD*MORNING😄
🌞🌞🌿🌿🌹🌹🌿🌿🌞🌞
✍.. कभी हँसते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी
कभी रोते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी।
न पूर्ण विराम सुख में,
न पूर्ण विराम दुःख में,
बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी।
प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ मे इस दुनिया से,
मीठे बोल और अच्छे व्यवहार से
रिश्तों को बनाए रखो………..✍🏻
🍂🍃🍂🍁🎭🍁🍂🍃🍂
🌸 शुभ प्रभात 🌸
🌺🌿🌺🌿🌺🌿🌺🌿
‼GOOD MORNING G ‼
Tags In
Related Posts
Leave a Reply Cancel reply
Categories
- Attitude Shayari (1)
- Birthday Shayari (1)
- Dosti Shayari (1)
- Funny Shayari (1)
- Ghost Stories (1)
- Good Morning Shayari (1)
- Good Night shayari (1)
- Love Shayari (1)
- Motivational Shayari (1)
- Sad Shayari (2)
- Uncategorized (1)
- Zindagi Shayari (1)