Zindagi Shayari | Shayari On Life | Status On Life
Zindagi Shayari | Status on Life
मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं
क्या लेके जाओगे यारों कफ़न में कोई जेब नहीं
वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ
जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ
वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ
बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ…
अपनी तक़दीर में तो कुछ ऐसा ही सिलसिला लिखा है,
किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया,
तो किसी ने अपना बना कर वक़्त गुज़ार लिया……..
कोन किसका रकीब (enemy) होता है,
कोन किसका हबीब (friend) होता है
बन जाते रिश्ते –नाते जहा
जिसका नसीब होता है
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.
ज़िंदगी में अगर तुम अकेले हो तो प्यार करना सिख़लो,
और प्यार कर लिया हैं तो इज़हार करने भी सिख़लो.
अगर इज़हार करना नही सीखा तो,
ज़िंदगी भर प्यार के यादों में रोना सिख़लो….
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता…
खूबसूरत है वो लब……जिन पर,
दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए!!
खूबसूरत है वो दिल जो किसी के,
दुख मे शामिल हो जाए !
कर्म तेरे अच्छे हे तो
किस्मत तेरी दासी है!
नियत तेरी अच्छी है तो
घर तेरा मथुरा कशी है!
चिकनी चुपड़ी बातों से, फितरत का पता नहीं चलता
अंदर क्या है बाहर क्या है, इसका पता नहीं चलता
जो मीठेपन का लेप चढ़ा कर प्यारी बातें करते हैं,
वो कटुता का कब रंग दिखादें, इसका पता नहीं चलता
इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है.
इश्क़ नही किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है…
मन के कोरे कागज पर वो अरमानों की तस्वीर सजाते है.
मन खुशियों से भरकर आँखों में आंसू दे जाते है.
कभी कभी जीवन में………………….
दिल के सूने आँगन में आशाओं के फूल खिलाते है.
बंद पड़े साजों को वो गीत नया दे जाते है.
कभी कभी जीवन में………………….
दिल की अँधेरी दुनिया में एक चिराग नया जलाते है.
प्यार की बारिश करके वो इन्द्रधनुष सा रंग दे जाते है.
कभी कभी जीवन में………………….
जो गुज़र गया वो क्यों सोचें, आगे की बात करो
वीरानों की बातें क्यों सोचें, गुलशन की बात करो
पतझड़ की बातों को छोड़ो, नव वसंत की बात करो
जीवन नहीं दुबारा मिलता, सबके हित की बात करो
कागज़ पर रख कर खाना खाये तो भी कैसे….
खून से लथपथ आता है अखबार आजकल!
कड़ी से कड़ी जोङते जाओ तो जंजीर बन जाती है॥
मेहनत पे मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है।
रिश्ते चाहे कितने भी बुरे हो
लेकिन कभी भी उन्हे मत तोड़ना
क्यूकी पानी चाहे कितना भी गंदा हो
प्यास नही तो आग तो बुज़ाता ही हैं…
सच्चे रिश्ते की खूबसूरती एक दूसरे की,
ग़लतियो को सहन करने में हैं
क्यू की बिना कमीयो का इंसान ढूँडने निकले
तो ज़िंदगी भर अकेले ही रह जाओगे…
हर पल मे खुशी देती है मा,
अपनी ज़िंदगी से जीवन देती है मा,
भगवान क्या है!!! मा की पूजा करो जनाब,
क्यूकी भगवान को भी जनम देती है मा…
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाले क्या जाने,
प्यार के रिवाज़ो को ज़माना क्या जाने,
होती कितनी तकलीफ़ लड़की पटाने मैं,
ये घर पे बैठा लड़की का बाप किया जाने. ..
शुबह होती नही शाम ढलती नही
नज़ाने क्या खूबी है आप मे के
आप को यादकिए बिना खुशी मिलती नही
खुद को ख़ुदा कहा और खुद ही ख़ुदा हो गए,
रिश्तों की कशमकश में खुद से जुदा हो गए !
बांचते रहे तमाम उम्र आईने में अपनी सूरत,
तन्हा रहे जिंदगी में और भीड़ में ही खो गए !!
अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो,
बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है…
शायरी तो दिल की बात है,
होठों पे आये तो बाड़ी खास है,
और दिल मे रहे तो सब बकवास है.
कोई रास्ता नही दुआ के सिवा
कोई सुनता नही खुदा के सिवा
मैने भी ज़िंदगी को करीब से देखा है मेरे दोस्त
मुस्किल मे कोई साथ नही देता आँसू के सिवा
एक दिन किसी ने पूछा —
कोई अपना तुम्हे छोड़ क चला जाये तो यूं क्या करोगे?
हमने कहा:
अपने कभी छोड़ के नहीं जाते और जो चले जाये वो अपने नहीं होते…..
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको
सूरज आग उगलता है
सहना धरती को पड़ता है
मोह्हबत निगाहे कराती है
सहेना दिल को पड़ता है…
अपनो को दूर होते देखा ,
सपनो को चूर होते देखा !
अरे लोग कहते हे फ़िज़ूल कभी रोते नही ,
हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते देखा!
कोई बुक ऐसी मिलती जिस पे दिल लूटा देते
हर सब्जेक्ट ने दिमाग़ खाया किसी 1 को निपटा देते
अब syllabus देख कर ये सोचते हें की
एक महीना ओर होता तो दुनिया हिला देते.
विश्वास और प्रेम में एक समानता है,
दोनों में से किसी को भी जबरदस्ती पड़ा किया नहीं जा सकता….
टूटा हो दिल तो दुःख होता है
करके मोहह्बत ये दिल रोता है |
दर्द का एहसास तो तब होता है आपको……
जब किसी से मोहह्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है
क्या बनाने आये थे और क्या बना बैठे
कहीं मंदिर बना बैठे तो कहीं मस्जिद बना बैठे
हमसे तो जात अछि उन परिंदों की
जो कभी मंदिर पे जा बैठे तो कभी मस्जिद पे जा बैठे
क्या बनाने आये थे और क्या बना बैठे
कहीं मंदिर बना बैठे तो कहीं मस्जिद बना बैठे
हमसे तो जात अछि उन परिंदों की
जो कभी मंदिर पे जा बैठे तो कभी मस्जिद पे जा बैठे
हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे,
बहुत मुस्किल होती है अपनो को समझाने मे,
एक पल मे किसी को भुला ना देना,
ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे…
बड़ी मुश्किल से बना हूँ टूट जाने के बाद,
मैं आज भी रो देता हूँ मुस्कुराने के बाद
तुझसे मोहब्बत थी मुझे बेइन्तहा लेकिन,
अक्सर ये महसूस हुआ तेरे जाने के बाद
अब तक ढून्ढ रहा हूँ मैं अपने अन्दर के उस शख्स को,
जो नज़र से खो गया है नज़र आने के बाद
चाँदनी चाँद करता है चमकना सितारोँ को पडता है
मोहब्बत आँखे करती है तडपना दिल को पडता है|
नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे.
कभी खुशी की आशा, कभी गम की निराशा,
कभी खुशियों की धूप, कभी हक़ीक़त की छाया,
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा., शायद यही है ज़िंदगी की सही परिभाषा……
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ ओर है,
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ ओर है,
हार तो ज़िंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ ओर है
मेरा दर्द किसी की हसने की वजह जरुर बन सकता है!
लेकिन मेरी हसी किसी के दर्द की वजह नहीं बननी चाहिए!
लोगों ने कहा की मैं शराबी हूँ,
मैने कहा उन्हो ने आँखों से पिलाइ है.
लोगों ने कहा की मैं आशिक़ हूँ,
मैने कहा आशिक़ी उन्हो ने सिखाई है.
लोगों ने कहा राहुल तू शायर दीवाना है,
मैने कहा उनकी मोहब्बत रंग लाई है.
कभी किसी से प्यार मत करना
हो जाए तो इनकार मत करना
निभा सको तो चलना उसकी राह पर
वरना किसी की ज़िंदगी बरबाद मत करना
प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है
दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है…
चाहने से कोई चीज़ अपनी नही होती,
हर मुस्कुराहट खुशी की नही होती,
अरमान तो भूख होती है दिल मे,
मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नही होती….
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ भी देने के बाबिल नहीं,
देनेवाला हज़ार खुशिया दे आपको!
सपने वो नही जो नींद मे आए,
सपने वो हे जिसे पूरे किए बिना नींद ना आए
चंपा के दस फुल, चमेली की एक कली,
मुरख की सारी रात, चतुर की एक घडी
चाहने से कोई चीज़ अपनी नही होती,
हर मुस्कुराहट खुशी नही होती,
अरमान तो भूख होती है दिल मे,
मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नही होती….
जिन्दगी में सब किस्मतका खेला है,
जिसमे मुस्केलीयो का जमेला है,
खुशियोंमें दोस्तोका लगता मेला है,
पर गम में हर आदमी अकेला है…
दिल होता है बड़ा नादान,
सेहता है ये मुश्किलों के तूफान,
उसपे कुरबान मेरे दिलोजान,
पर वो है इस बात से अनजान
एक लड़का बेचारा, गम का मारा,
गलियोमे फिरता था बनके आवारा,
अपनी माँ का वो था दुलारा,
पर एक लड़की के प्यारमे वो अपना दिल हारा,
छोड़ के चली गयी वो लड़की उसे,
जिसके नाम कर दिया था उसने अपना जीवन सारा,
न जाने कैसे होगा अब उसका गुजारा,
कोई तो होगा जो देगा उसे सहारा,
एक लड़का बेचारा, गम का मारा,
गलियोमे फिरता था बनके आवारा,
प्यार में मिलते है दर्द हज़ार,
उसके चक्करमें न पड़ना मेरे यार
ज़िन्दगी का भरोसा नहीं,
दुनिया का यकीन क्या करें,
आज की यारी मतलब की,
कोई किसी के लिए क्यूँ मरे |
भाई भाई से करे धोखा,
गैरों से उम्मीद ना रही,
माना के यह कल युग है,
मगर प्यार जिंदा है कहीं ना कहीं
ज़िन्दगी वो जो गुज़र जाये,
आंसू वो जो बह जाये,
ख़ुशी वो जो मिल जाये,
ग़म वो जो बीत जाये,
मगर दोस्त वो जो हमेशा साथ निभाऐ |
चाहने से कोई चीज़ अपनी नही होती,
हर मुस्कुराहट खुशी की नही होती,
अरमान तो भूख होती है दिल मे,
मगर कभी वक़्त तो कभी किस्मत सही नही होती….
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ भी देने के बाबिल नहीं,
देनेवाला हज़ार खुशिया दे आपको
सपने वो नही जो नींद मे आए,
सपने वो हे जिसे पूरे किए बिना नींद ना आए.
Tags In
Related Posts
Leave a Reply Cancel reply
Categories
- Attitude Shayari (1)
- Birthday Shayari (1)
- Dosti Shayari (1)
- Funny Shayari (1)
- Ghost Stories (1)
- Good Morning Shayari (1)
- Good Night shayari (1)
- Love Shayari (1)
- Motivational Shayari (1)
- Sad Shayari (2)
- Uncategorized (1)
- Zindagi Shayari (1)